वह चिड़िया, जिसके सिर पर पैर होता है - Dimagi Paheli With Answer

वह कौन सी पक्षी है, जिसके सिर पर पैर होता है ? Riddles in Hindi With Answers -:

सामान्य ज्ञान की प्रतियोगी परीक्षा में एक ऐसा प्रश्न आया था, जिसको देखकर कई लोग चौक गए, परंतु कुछ हिंदी के छात्र ऐसे थे जिन्होंने इस प्रश्न को बहुत ही सरलता पूर्वक हल कर दिया, परंतु सभी हिंदी के छात्रों ने उस प्रश्न को हल नहीं किया क्योंकि सवाल ही कुछ ऐसा था आइए हम बताते वह अजीबो-गरीब सवाल कौन सा है -

उस पक्षी का नाम बताइए जिसके सिर पर पैर होते हैं?

आप बताइए कि इस दिमागी पहेली का उत्तर क्या होगा। जो देखने में आसान तो लग रहा है परंतु चौंकाने वाला प्रश्न है।

आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर इसका आंसर क्या होगा तो आइए हम आपको बताते हैं इस दिमागी पहेली का Answer क्या होगा?


सिर पर पैर paheliyan with answers hindi, math paheli image with answer


Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - सवाल का उत्तर है सभी पक्षियों के सिर, पर और पैर होते हैं

यह प्रश्न एक शब्द जाल है, जिसे कुछ ऐसा होना चाहिए था,

उस पक्षी का नाम बताइए जिसके सिर, पर, पैर होते हैं। परन्तु लोगो को फांसने के लिए प्रश्न को घुमाकर दिया गया है।

यहां प्रश्न में सिर, पर और पैर के अलग अलग अर्थ हैं, जो निम्न हैं -

◆ सिर - सर, कपाल

◆ पर - पक्षी का पंख

◆ पैर - टांग

इस प्रश्न में कामा (,) संकेत न होने के कारण, "पर" नामक शब्द इस पूरे प्रश्न को अजीबो-गरीब बनाता है और इसी कारण प्रश्न चौंकाने वाला लगता है

यह प्रश्न सुनने पर ऐसा लगता है कि जैसे किसी ऐसे पक्षी के बारे में पूछा जा रहा है जिसके​ सिर पर पैर लगे हो, परन्तु यहां उसके सिर, उसके उड़ने वाले पर और पैर के बारे में पूछा जा रहा है। इस प्रकार सभी पक्षियों के सिर, पर और पैर होते है। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu