बकरियों के पैर - Math Riddles in Hindi With Answers

बकरियों के कितने पैर होंगे? Riddles in Hindi With Answers -:


paheliyan with answers hindi, math paheli image with answer math paheli image with answer


एक बकरी चराने वाले चरवाहे ने एक कक्षा 5 मे पढ़ने वाले लड़के से पूछा कि -

माना एक बकरी के 3 पैर हैं तो बताइए 12 बकरियों के कितने पैर होंगे?

कक्षा 5 में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने तुरंत गुणा व घटाना किया और जबाब दिया कि 33 पर होंगे। इस जबाब को सुनकर चरवाहे ने कहा कि यह इस प्रश्न का गलत जबाब है।

अब आप बताइए कि इस प्रश्न का सही Answer क्या है? अगर आप इस का दिमागी पहेली का उत्तर जानते हैं तो Comment कीजिये?

आप अगर इस सवाल का उत्तर नही जानते तो कोई बात नही है आइए इस दिमागी पहेली का उत्तर जानते हैं?



Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - इस दिमागी पहेली का उत्तर, इसी प्रश्न में छिपा है, अगर आप इस  दिमागी पहेली को ध्यान से पढ़ेंगे तो पाएंगे कि केवल 1 बकरी के 3 पैर हैं बाकी अन्य बकरियों के सभी पैर हैं, क्योंकि इस प्रश्न में कंही यह जिक्र नही है कि सभी बकरियों के 3 पैर हैं।

अतः सभी बकरियों के चार पैर हैं किंतु उनमें से एक बकरी ऐसी जिसके केवल 3 पैर हैं, जो किसी कारणवश दुर्घटना में टूट गए थे।

अतः 12 बकरियों में 11 बकरियों के 4-4 पैर हैं परन्तु इसमें केवल  1 बकरी के 3 पैर हैं तब -

● 11 बकरी के 4 पैर = 11 × 4 = 44 पैर

● 1 बकरी के 3 पैर = 1 × 3 = 3 पैर

अतः 44 पैर + 3 पैर = 47 पैर

इस प्रकार 12 बकरियों के कुल मिलाकर 47 पैर हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu