परिवार में कितने व्यक्ति हैं - Dimagi Paheli With Answer

परिवार में व्यक्तियो की संख्या - Riddles in Hindi With Answers -:

राहुल और पूजा पति-पत्नी है और इनकी सात बेटियां हैं। प्रत्येक बेटियों का एक-एक भाई है। तो अब बताइए कि राहुल और पूजा के परिवार में कुल मिलाकर 10, 12 या 14 में से कितने सदस्य हैं।

अगर आप उत्तर जानते हैं तो Comment जरूर करिएगा। अगर आप इस छोटे से सवाल को हल करने में असमर्थ है तो आइए जानते हैं इस दिमागी पहेली का उत्तर क्या है।


परिवार में व्यक्तियो की संख्या ?paheliyan with answers, hindi paheliyan with answers, math paheli in hindi

Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - राहुल और पूजा के परिवार में कुल मिलाकर 10 लोग हैं।

प्रश्नानुसार अनुसार राहुल और पूजा पति-पत्नी है और इनकी 7 बेटियां हैं और प्रत्येक बेटियों का एक एक भाई है जब प्रश्न को ध्यान से पढ़ेंगे तो पाएंगे कि -

राहुल और पूजा पति-पत्नी है अर्थात दो लोग ये हुए।

● उनकी 7 बेटियां अर्थात 7 लोग हुए ये हुए।

प्रत्येक बेटियों का एक एक भाई है। इसी वाक्य में पूरे प्रश्न को घुमा दिया गया है क्योंकि सातों बहने एक ही हैं और उनका एक- एक भाई है मतलब सातों बहनों का एक ही भाई है। इस तरह कूल मिलाकर 10 लोग हैं।

आप स्वयं पर लीजिये और मान लीजिए आपकी सात बहने हैं और उन सातो के अकेले भाई आप है तो अगर उनसे कोई यह कहता है कि आप सातों बहनों के 1-1 भाई हैं मतलब आपके ही बारे में बात हो रहा है।

इस प्रकार -

● पहली बहन का एक भाई

● दूसरी बहन का एक भाई

● तीसरी बहन का एक भाई

● चौथी बहन का एक भाई

● पांचवी बहन का एक भाई

● छठवीं बहन का एक भाई

● सातवी बहन का एक भाई

जब सातों बहन ने एक ही हैं और प्रत्येक का एक एक भाई है मतलब सातो बहनों का एक भाई है।

अतः 7 बहन + 1 भाई +  2 व्यक्ति पति-पत्नी = 10 व्यक्ति



Post a Comment

0 Comments

Close Menu