आठवां भाई क्या कर रहा था? Dimagi Paheli With Answer

आठवां भाई क्या कर रहा था? Riddles in Hindi With Answers -:

किसी शहर में 8 भाई एक ही घर में रहते थे, जंहा पर कंप्यूटर, मोबाइल या सभी आधुनिक साधन उपलब्ध थे। 1 दिन आठों भाइयों ने प्लान बनाया कि वे ऐसी जगह छुट्टियां मनाएंगे जहां पर कोई भी आधुनिक साधन या डिवाइस उपलब्ध ना हो।

अतः वह एक ऐसे गांव की तलाश करने लगे जहां पर आधुनिक साधन उपलब्ध ना हो। उन्हें एक गांव मिला जहां पर कोई भी आधुनिक साधन उपलब्ध नहीं था। उन्होंने वहां पर एक घर किराए पर ले लिया। उस पुराने घर में जहाँ कंप्यूटर, मोबाइल या कोई आधुनिक साधन नहीं है, वहां पर वे आठ भाई छुट्टियां बिता रहे थे।

ऐसे ही 1 दिन की बात है जब -

पहला भाई : कॉमिक्स पढ़ रहा था

दूसरा भाई : शतरंज खेल रहा था

तीसरा भाई : खाना पका रहा था

चौथा भाई : बिस्तर पर सो रहा था 

पांचवां भाई : घर की साफ़-सफाई का कार्य कर रहा था 

छठा भाई : छोटे छोटे पौधों को पानी दे रहा था 

सातवां भाई : Physics के नोट पर कुछ लिख रहा था 

अब आपसे मेरा सवाल ये है कि आठवां भाई क्या कर रहा था?

आठवां भाई क्या कर रहा था? Dimagi Paheli Image With Answer


क्या आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल गया। अगर हां, तो मुझे कमेंट करके जरूर बताइए।

अगर आपके दिमाग की बत्ती अभी तक नहीं जली तो कोई बात नहीं,तो मैं हूं ना , आइए नीचे जानते हैं कि आठवां भाई क्या कर रहा था।



Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - ऊपर सातों भाइयों द्वारा किए जा रहे कार्य का वर्णन किया गया है जिसमे से प्रत्येक भाई कुछ न कुछ कर रहा है। अगर हम दूसरे भाई की बात करें, जो शतरंज खेल रहा था। वह अकेले शतरंज नहीं खेल सकता है क्योंकि शतरंज अकेले नहीं खेला जाता है। शतरंज खेलने के लिए दो व्यक्ति की आवश्यकता होती है। इसलिए आठवां भाई भी शतरंज ही खेल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu