क्रिकेट में 1 रन & जीत या हार - Dimagi Paheli With Answer

क्रिकेट में 1 रन & जीत या हार - Riddles in Hindi With Answers -:

आज Sunday का दिन था। Play Ground पर क्रिकेट खेला जा रहा था। मैच लगभग समाप्ति की ओर था। 1 बॉल पर 1 रन मारना था। आदर्श स्ट्राइक पर था और मोहित नॉन स्ट्राइक पर था। इस प्रकार आदर्श को ही एक बॉल पर 1 रन मारना था।

सबकी निगाहें बैटमैन और बॉलर पर थी। बॉलर बॉल को फेंकने के लिए तैयार था और आदर्श बैटमैन 1 रन मारने के लिए तैयार था।

बॉलर दौड़ते हुए आया परंतु गेंद फेंकने से पहले ही आदर्श क्रीज से बाहर, 1 रन मारने के लिए आगे निकल आया, जिसे बॉलर ने भांप लिया और wide फेंक दिया। इस प्रकार आदर्श के बल्ले से गेंद का कोई सम्पर्क नही हुआ और वह स्टंपिंग आउट हो गया।

अब आप बताइए आदर्श की क्रिकेट टीम मैच जीत गई या हार गई?

क्रिकेट में 1 रन & जीत या हार - Dimagi Paheli Image  With Answer


अगर आप उत्तर जानते हैं तो Comment में लिखें अन्यथा दिमाग दौड़ाइए और उत्तर बताइए। अगर आप इसमें हार जाते हैं तो मेरा सहारा लीजिए। मैं हूं ना?



Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - जैसा कि हम जानते हैं आदर्श को एक बॉल पर एक रन मारना था। परंतु वह जैसे ही 1 रन मारने के लिए क्रीज से बाहर निकला था, बॉलर ने वाइड गेंद फेंक दिया था और वह स्टंपिंग आउट हो गया था। अगर हम नजर डाले तो पाते हैं की बालर ने पहले wide गेंद फेंका था उसके बाद बैटमैन out हुआ। इस प्रकार पहले 1 रन मिलेगा, उसके बाद आदर्श स्टंपिंग आउट होगा और अंपायर ने ऐसा ही किया है। जैसे ही पहले 1 रन मिला, आदर्श की बैटिंग टीम जीत गई।

अतः पहले wide होगा उसके बाद out होगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu