सन 2050 - Riddles in Hindi With Answers -:

साल 2050 का समय है। चंदन अपने घर में अकेला पढ़ रहा था, उसका कल एग्जाम है और उसे रात भर पढ़ना है। अचानक रात 12:00 बजे लाइट चली जाती है, अब बजली नही आने वाली थी। चंदन के पास टॉर्च, मोबाइल, मोमबत्ती, इमरजेंसी लाइट कुछ भी नहीं है। वह अपने घर से बाहर भी नहीं जा सकता है। यहां तक कि उसके पास डीजल और मिट्टी का तेल भी नहीं है जिससे वह दीपक जला सके। चंदन के घर में बाहर से किसी भी प्रकार की कोई रोशनी भी नहीं आ रही है। चंदन अपना कपड़ा जलाकर या गैस सिलेंडर जलाकर प्रकाश उत्पन्न नहीं कर सकता है। अब आप बताइए चन्दन रात भर कैसे पढ़ेगा?


सत्र 2050 - Dimagi Paheli Image With Answer

सोचिए अगर यह घटना आपके साथ हो जाए तो आप क्या करेंगे आपके पास क्या विकल्प रहेगा, रात को प्रकाश करने के लिए हमें तुरंत Comment करके बताइए?


Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - चंदन अगर एक बुद्धिमान लड़का है और अपनी संस्कृति को भी जानता है तो, वह सबसे पहले किसी कपड़े की बत्ती बनाएगा और उसे किसी कटोरे में रख देगा और उस कटोरे में सरसों का तेल या तिल के तेल से भरकर दीपक जला देगा तथा रात भर पढ़ लेगा। और रही बात माचिस की तो प्रश्न में ऊपर कहीं भी नहीं लिखा गया है कि उसके पास माचिस नहीं है।