सौ रुपये के छुट्टे - Math Riddles in Hindi With Answer

सौ रुपये के छुट्टे - Riddles in Hindi With Answers -:

एक विद्यालय में प्रैक्टिकल का एग्जाम चल रहा था बारी-बारी से सभी छात्र मौखिक प्रैक्टिकल के लिए सर के पास जा रहे थे। कुछ समय बाद प्रियंका का नंबर मौखिक के लिए आया। प्रियंका, सर के पास गई।

प्रैक्टिकल का एग्जाम बैठकर लेने वाले सर ने प्रियंका से पूछा कि मुझे ₹100 के नोट के छुट्टे चाहिए, तुमको इसके छुट्टे देने हैं परंतु शर्त यह है कि रुपये और नोटों की कुल संख्या 10 होनी चाहिए और उन्हें जोड़ने पर 100 रुपये आये। मतलब 100 रुपये को 10 भागों में ही करके दे सकती हो चाहे वो नोट हो या सिक्के हों।


सौ रुपये के छुट्टे - Math Riddles Image in Hindi With Answer


क्या आप इसका जवाब दे सकते हैं अगर हां तो बताइये अन्यथा अपने दिमाग की बत्ती जलाइये और सोचिए।


Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - प्रियंका ₹50 का एक नोट लेगी और ₹20 का एक नोट लेगी। इस प्रकार उसके पास नोटों की संख्या 2 हो गई और 70 रुपये हो गए। अब प्रियंका ₹5 के पांच सिक्के लेगी जो 25 रुपये होंगे। अब उसके पास नोट और सिक्कों की संख्या मिलाकर 7 साथ हो गया और कूल पैसा मिलाकर 70+25 = 95 रुपये हो गए।

अब प्रियंका ₹2 के 2 सिक्के लेगी और ₹1 रुपये के एक सिक्के लेगी तब उसके पास 3 सिक्के और मिल गए तथा 5 रुपये हो गए। कुल मिलाकर प्रियंका के 95 + 5 = 100 रुपये हो गए। अब प्रियंका के पास नोटों और सिक्कों की संख्या मिलाकर 10 हो गए और उन्हें जोड़ने पर 100 प्राप्त हो जाएगा।

Total 👉 ₹50 + ₹20 + ₹5 + ₹5 + ₹5 + ₹5 + ₹5 + ₹2 + ₹2 + ₹1 = ₹100

Post a Comment

0 Comments

Close Menu