लोहा भारी या रुई - Dimagi Paheli With Answer

लोहा भारी या रुई - Riddles in Hindi With Answers -:

इस पोस्ट में, मैं पुनः एक बार आपसे सीधा-सीधा एक प्रश्न पूछता हूँ। वैसे तो यह प्रश्न देखने में बहुत ही आसान है परंतु बहुत से लोग इस सवाल को आसान समझकर भूल कर देते हैं और इस चक्कर में इसका Answer गलत ही देते हैं। देखते है इस प्रश्न का उत्तर कौन देता है। मेरा प्रश्न आपसे यह है कि -

एक किलोग्राम रुई और एक किलोग्राम लोहे के टुकड़े में सबसे भारी कौन होगा?


लोहा भारी या रुई - Dimagi Paheli Image With Answer

अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आइए हम और आप मिलकर प्रश्न को Solve करते हैं।



Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - अगर हम तराजू पर 1 kg रुई और 1 kg लोहे को तौलेंगे तो दोनों वस्तुएं एक बराबर होंगी, क्योंकि दोनो का द्रव्यमान बराबर होता है। वह बात अलग है कि अगर हम हाथ से उठाए हैं तो मैं ऐसा प्रतीत होता है कि लोहे का टुकड़ा भारी होता है। परंतु वास्तव में देखा जाए तो 1 किलोग्राम रुई और 1 किलोग्राम लोहे का टुकड़ा हमेशा ही बराबर होता है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu