रस्सी जलने का समय - Riddles in Hindi With Answers -:
अमन के पास एक ऐसी रस्सी है जो कहीं मोटी और कहीं पतली है, परंतु जब उसको जलाया जाता है तो वह 1 मिनट में जलकर राख हो जाती है। परंतु समस्या यह है कि रस्सी कहीं मोटी है और कहीं पतली है जिसके कारण वह रस्सी कभी तेज जलती है तो कभी धीमे-धीमे जलती है। यह प्रक्रिया रस्सी में बार बार होती है। अमन को भली-भांति पता है कि रस्सी जलने में 1 मिनट का समय लगेगा। मान लेते हैं अमन कभी ऐसी जगह फंस गया, जंहा उसको 30 सेकंड का समय पता करना है परन्तु उसके पास घड़ी नही है, पर माचिस है तो अमन रस्सी को जलाकर 30 सेकंड का समय पता कैसे करेगा।
क्या आप इस सवाल का जबाब बता पाएंगे, अगर हाँ, तो Comment करके जरूर बताएं। अगर आप इस सवाल का जबाब नही जानते है तो हम की मद्त करेंगे।
Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:
उत्तर - जैसा कि अमन को पता है कि रस्सी कहीं मोटी है और कहीं पतली है, लेकिन फिर भी 1 मिनट में जल जाएगी। इस प्रकार अगर रस्सी को दोनो तरफ से अमन जला देगा तो वह रस्सी 30 सेकंड में जलकर राख हो जाएगी।
हो सकता है रस्सी में आग , एक छोर से जलता हुआ कम दूरी तय करे तथा दूसरा छोर से जलता हुआ अधिक दूरी तय करें, लेकिन फिर भी रस्सी 30 सेकंड में ही जलेगी।
आपको यह पहली कैसी लगी, अगर आपको यह दिमागी पहेली अच्छी लगी तो Comment करके जरुर बताएं।
0 Comments