चंडीगढ़ की सवारी में कितने लोग जा रहे हैं? Riddles in Hindi With Answers -:
मंजीत ने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और वह चंडीगढ़ जा रहा था। मंजीत को रेलगाड़ी में ऐसा व्यक्ति से मिला जिसके 5 लड़के थे और सभी के पास पांच-पांच बैग थे। उन सभी बैग में 5-5 बिल्लियां थी और इन सभी बिल्लियों के 5-5 बच्चे थे। तो क्या आप बता सकते हैं कि चंडीगढ़ कूल मिलाकर कितने व्यक्ति जा रहे हैं।
क्या आपके दिमाग में सवाल का जवाब अभी तक आया। अगर अभी तक जबाब नहीं पता चला तो Question को पढ़िए और दोबारा इसका जबाब देने का प्रयास करिए और जैसे ही जवाब मिल जाए तो Comment करिए।
अगर आपके दिमाग के घोड़े नहीं दौड़ रहे हैं तो कोई बात नहीं मैं और आप मिलकर के इस सवाल को Solve करेंगे।
Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:
उत्तर - अगर आप प्रश्न को ध्यान से पढ़ेंगे तो पाएंगे केवल मंजीत ही चंडीगढ़ जा रहा है बाकी लोग चंडीगढ़ नहीं जा रहे हैं क्योंकि प्रश्न में कंही भी, उस व्यकित या उससे सम्बंधित किसी लड़के, बिल्ली बारे में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है कि वह चंडीगढ़ जा रहा है। वे लोग किसी दूसरी जगह जा रहे हैं। इस पूरे प्रश्न में केवल मंजीत ही चंडीगढ़ जा रहा है।
0 Comments