एक व्यक्ति अपनी पत्नी का सरेआम कत्ल कर देता है और पुलिस भी कुछ नही करती हैं क्यों? Riddles in Hindi With Answers -:

रमाशंकर नाम का एक व्यक्ति था। वह प्रतिदिन दुखी रहता था। परंतु पिछले कुछ दिनों से उसका दुख और बढ़ गया था। 1 दिन की बात है, रमाशंकर ने अपनी पत्नी को बहुत से लोगों के सामने जान से मार दिया। वहां पर पुलिस प्रशासन और ढेरों सारे लोग थे परंतु रमाशंकर की मजबूरी को देखते हुए वे भी कुछ नहीं कर सके। यहां तक कि रमाशंकर को किसी भी पुलिस भी पुलिस ऑफिसर ने नहीं पकड़ा और उसे न ही उसे किसी प्रकार का दंड दिया गया।



क्या आप बता सकते हैं कि रमाशंकर की पत्नी ने ऐसा क्या गलत काम किया था कि रामाशंकर ने उसे इतने सारे लोगों के सामने मार दिया, परंतु उसे किसी भी प्रकार का कोई दंड नहीं मिला।



Dimagi Paheli & Puzzles Questions and Answers in Hindi -:

उत्तर - रमाशंकर एक जल्लाद था और रमाशंकर की पत्नी एक अपराधी थी, जिसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। जिसके कारण रमाशंकर बहुत दुखी रहता था। जैसे जैसे पत्नी की सजा पास आती गई वैसे वैसे रमाशंकर भी दुखी रहने लगा। और आखिर में आखिरी दिन रमाशंकर ने अपनी ही पत्नी को फांसी पर लटका दिया। इस प्रकार रमाशंकर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।